Goverment Courses

  • RS-CIT
  • BCC
  • CCC

RS-CIT

RSCIT क्या है? (RSCIT Course Details In Hindi) –

RSCIT Course राजस्थान सरकार द्वारा प्रमाणित एक Basic Computer Course है। RSCIT Course को 25 अप्रैल 2008 में IT Education Level बढ़ाने के लिए शुरु किया गया था। यह एक Diploma Course पर आधारित Exam है। RSCIT Computer Course सरकारी नौकरियों में आवेदन के लिए बहुत जरूरी हो गया है। 

इस Course में Computer से जुड़ी Basic जानकारी जैसे Ms-word, Ms-excel, Ms-PowerPoint, Typing, Painting और Internet आदि के बारे में बताया जाता है। इस Computer Course की अवधि 3 माह होती है और इसे Hindi, English दोनों भाषाओ में किया जा सकता है।

BCC

 

बेसिक कंप्यूटर कोर्स (बीसीसी)

परिचय:

बीसीसी का उद्देश्य : समावेशी तरीके से कंप्यूटर साक्षरता प्राप्त करने के उद्देश्य को प्राप्त करने के प्रयास के साथ, NIELIT ने एक नया कार्यक्रम, “बेसिक कंप्यूटर कोर्स (BCC)” शुरू किया है। पाठ्यक्रम का उद्देश्य बुनियादी स्तर के कंप्यूटर प्रशंसा कार्यक्रम को प्रदान करना है, जिसमें व्यावहारिक प्रशिक्षण पर अधिक जोर दिया जाता है। प्रारंभ में, पाठ्यक्रम की कल्पना कंप्यूटर की बुनियादी बातों पर एक पाठ्यक्रम शुरू करने की अवधारणा को बढ़ावा देने के लिए की गई थी, विशेष रूप से आईटीआई/आईटीसी में व्यावसायिक पाठ्यक्रमों का अध्ययन करने वाले छात्रों के लिए।

  • कंप्यूटर के मूल घटकों और शब्दावली को पहचान सकेंगे;

  • डेटा, सूचना और फ़ाइल प्रबंधन को समझें;

  • वर्ड प्रोसेसर, स्प्रेडशीट और प्रेजेंटेशन सॉफ्टवेयर का उपयोग करके दस्तावेज़ बनाएं;

  • कंप्यूटर नेटवर्क, इंटरनेट को समझें;

  • इंटरनेट ब्राउज़ करें, सामग्री खोजें, ईमेल करें और साथियों के साथ सहयोग करें;

  • ई-गवर्नेंस अनुप्रयोगों का उपयोग करें;

  • मौजूदा कौशल को सुधारने और नए कौशल सीखने के लिए कंप्यूटर का उपयोग करें।

CCC

CCC Kya Hai – CCC Computer Course in Hindi

सीसीसी एक कंप्यूटर कोर्स है जिसमें आम जनता को बेसिक लेवल का कंप्यूटर ज्ञान दिया जाता है। इसका हर व्यक्ति को पीसी का उपयोग करने की शिक्षा देना है। यह कोर्स करने के बाद लोग इंटरनेट चलाने, ईमेल भेजने और डॉक्यूमेंट बनाने जैसे छोटे-बड़े काम आसानी से कर पाएंगे।

इसको करने के बाद आपको एक सर्टिफिकेट भी दिया जाता है। इसको कंप्यूटर के बढ़ते इस्तेमाल को ध्यान में रखते हुए आम आदमी को कंप्यूटर से अवगत कराने के उद्देश्य से बनाया गया है, जिसमें आपको कंप्यूटर के बेसिक्स की जानकरी मिलती है।

इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य देश में डिजिटल साक्षरता फैलाना है जिससे एक आम आदमी अपनी डेली लाइफ में कंप्यूटर से जुड़े कुछ कामों को आसानी से करना सीख जाए। सीसीसी कोर्स 80 घंटे का है जिसमे आपके 25 घंटे थ्योरी के, 5 घंटे ट्यूटोरियल के और 50 घंटे प्रैक्टिकल के लिए होते है।

NIELIT.